आसान घरेलु नुस्खे से हटायें हमेशा के लिए चेहरे के अनचाहे बाल, बिना कोई साइड इफ़ेक्ट १००% आयुर्वेदिक,
चेहरे के अनचाहे बालों से हर कोई परेशान रहता है, खासकर महिलाओं के चेहरे पर तो बिल्कुल अच्छे नहीं लगते और वह इसे हटाने के लिए बहुत प्रयत्न करती हैं, जिनके वजह से उनके चेहरे और भी खराब हो जाते हैं, और पहले से भी और ज़्यादा बाल निकल आते है
कुछ महिलाएं अनचाहे बालों को निकलने के लिए वैक्स का इस्तेमाल करती है, कुछ चिमटे द्वारा उसे नोचतीं है और कुछ यहां तक रेज़र का भी इस्तेमाल करती है पर यह सारे तरीके तकलीफदेह होता है और अस्थायी होता है, कुछ समय बाद बाल फिर निकल आते हैं जिस वजह से महिलाएं हमेशा चिंतित रहती है
अक्सर महिलाओं के होंठ के ऊपरी हिस्से पे बाल आजाते हैं जिसके कारण सुंदरता को बाधित करता है, कुछ तो उसपे ब्लीच लगाके उसका रंग हल्का कर्देतीं है लेकिन इसे निजात नहीं मिलता
ज़्यादातर महिलायों के गाल पे घने बाल निकल आते है, और कुछ के तो परुषों की तरह कही कही दाढ़ी के बाल भी आजाते है, जो उनके लिए सबसे चिंता का विषय होता है, सभी यही चाहतीं है के उन्हें इस मूसीबत से हमेशा के लिए छुटकारा मिलजाए
बड़े शहरों में महिलाएं लेज़र टेक्नोलॉजी के अनचाहे बाल रिमूव करती है, लेकिन ये हमारे स्वास्त के लिए बहुत हानिकारक होता है, इससे हमें बचना चाहिए
Waxing, hair remover, laser technology, remove with razer इन सभी तरीकों से हमें परमानेंट छुटकारा नहीं मिलता
तो आईये जानते है कैसे इन अनचाहे बालों से निजात पायें , इसे लगातार इस्तेमाल से आपके चहरे के बाल जड़ से निकल जायेंगे और आपके पे चेहरे निखार भी लाएगा
पहला नुस्खा
चार चाय की चम्मच फ्रेश नींबू का रस, आधा चाय की चम्मच वाइट शुगर, नीबू के रस में शक्कर को अच्छी तरह मिलाएं, जब ये पूरी तरह मिल जाये तो इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर इसे अपने चहरे पे हलके हाथों से मसाज करें, जहाँ बाल ज़्यादा हो वहा ज़्यादा लगायें, फिर 30 मिनट छोड़ दें, जब सूखने लगे तो आराम से सादा पानी से धोलें, ये नुस्खा हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें, आपको इसका फायदा ज़रूर दिखेगा, ये वैक्सीन या हेयर रेमोवेर की तरह तो काम नहीं करेगा लेकिन 30 से 45 दिनों इसका प्रयोग करें ,अनचाहे बाल हमेशा के लिए समाप्त हो जाएंगे,
दूसरा नुस्खा
दो तीन चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर, और पानी फिर इसे बेकिंग सोडा पाउडर में थोड़ा पानी मिला लें एक गाढ़ा पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को वहां लगायें, जहाँ से आप अनचाहे बाल निकलना चाहते है हलके हाथों से गोल गोल रगड़ें, ऐसा 5 से 7 मिनट तक करें फिर उसे पानी से धो लें बाद में उसपे मोस्टराइज़र या कोल्ड क्रीम ज़रूर लगाएं क्यों के बेकिंग सोडा की वजह से स्किन रुखा हो जाता है, ऐसे हफ्ते में दो तीन बार इस्तेमाल केर सकतें है, लगातार दो महीने इस्तेमाल के बाद आपके अनचाहे बालों से हमेशा के लिए निजात मिल जायेगा , \
तीसरा नुस्खा
एक चम्मच शहद, एक चम्मच चीनी, एक चम्मच नींबू रास तीनो चीजों को अच्छी तरह से मिलाके गाढ़ा पेस्ट बना लें., और उसे वहा लगाएं जहा से आप बाल हटाना चाहते है, जब ये सूखने लगे तो उसे सादा पानी से अच्छी तरह साफ़ करलें, चेहरे से पेस्ट निकलते समय पहले थोड़ा पानी लेके हलके हलके रगड़ें, ऐसा लगातार 2 महीने इस्तेमाल करें, आपके अनचाहे बाल जड़ से गायब हो जायेंगे.,