नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में लगातार तीसरे सप्ताह हंगामा जारी रहने के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज लोकसभा में सदन की कार्यवाही नहीं चल पाने को लेकर गहरा दुख प्रकट किया और उन्हें यह कहते सुना गया कि न तो स्पीकर और न ही संसदीय कार्य मंत्री सदन को चला पा रहे हैं। इस खबर पर सीपीएम के सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा है कि या तो बीजेपी मार्ग पर नहीं है या फिर मार्ग दर्शक मंडल के दर्शाए रास्ते पर चलने से इंकार कर रही है। वहीं कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि आडवाणी जी संसद के वरिष्ठ सदस्य है, उन्होंने यदि कुछ महसूस किया तभी कुछ कहा है और इसे गंभीरता से लेना चाहिए।