दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिमी भारत के कई इलाकों में कोहरे की घनी चादर है। कोहरे के चलते विजिविलिटी काफी कम हो गई है। ऐसे में यहां पर चलनेवाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। कम दृश्यता के कारण 81 ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं, जबकि 3 ट्रेनें रद हो गयीं हैं और 21 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है । सिर्फ ट्रेन ही नहीं फ्लाइट्स से सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है। यात्रियों का कहना है कि उन्हे पूरी रात ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है, ट्रेंने 15 से 20 घंटे देरी से चल रही है। वहीं कुछ लोगों को मायूस ही वापस लौटना पड़ रहा है।