नोटबंदी के फैसले के बाद पीएम मोदी पर सभी विपक्षी पार्टियां निशाना साध रही हैं। वहीं 8 नवंबर से 30 दिसंबर के खाते सार्विजनिक करने की बात पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुजेवाला ने कहा कि 8 नवंबर से 30 दिसंबर तक के खाते सार्वजनिक करने से क्या होगा, पीएम मोदी को नोटबंदी से 6 महीने पहले के खाते सार्वजनिक करने चाहिए। साथ ही सुरजेवाला में कहा कि शगुफे छोड़िए और सच्चाई का सामना किजिए पीएम मोदी जी।