काले धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार के पुराने 500 और 1000 रुपये नोटों पर बैन लगाने के बाद आज से बैंकों के बाहर लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है। लोग अपने पुराने नोट बदने के लिए बैंकों के बाहर इंतजार रहे हैं। वैसे तो बैंक सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक खुले रहेंगे लेकिन लोगों की लंबी लाइन परेशानी पैदा करेगी। पोस्ट ऑफिस में तो ग्राहकों से कहा जा रहा है कि उनके पास कैश नहीं है तो ऐसे में लोगों का परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। 500 और 2000 के नोट आज से बाजार में आ गए हैं और लोगों को नोट मिलने शुरु हो गए हैं। इसलिए लोग अपने पुराने नोट बदलने के लिए बैंकों के बाहर लंबी लाइन लगाकर इंतजार कर रहे हैं। देश के प्रमुख शहरों में बैंकों के बाहर भारी भीड़ जमा हो रही है। अभी तो दिन की शुरूआत है और तब लंबी लाइन लगी हुई जैसे जैसे दिन चढ़ेगा वैसे वैसे भीड़ बढ़ेगी। कोई अफरा तफरी ना हो इसके लिए बैंकों ने सुरक्षा के भी इंतजाम किए हैं।