जासूसी के आरोप में पकड़े गए पाक उच्चायोग के अफसर को छोड़ा गया

Dainik Jagran 2016-10-27

Views 55

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अफसर को गोपनीय दस्तावेजों के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद रिहा कर दिया। लेकिन पुलिस ने इस मामले में दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम मौलाना रमजान और जहांगीर बताए जा रहे हैं. पुलिस को आईबी ने सूचना दी थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, आईबी को खुफिया सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त के अफसर महमूद अख्तर के पास भारत के गोपनीय दस्तावेज हैं. इसके बाद आईबी ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने अख्तर को हिरासत में लेकर पूछताछ की और इसके बाद दो पाक जासूसों रमजान और जहांगीर को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर जानकारी दी कि उनके उच्चायोग में कार्यरत एक अधिकारी जासूसी कृत्य में लिप्त पाया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS