पाकिस्तान के क्वेटा में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। यहां के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकियों ने हमला कर दिया जिसमें 57 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि 2 आतंकियों ने खुद को बम से उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि क्वेटा स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में रात करीब 11:30 बजे 5-6 आतंकी घुसे और लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। हमले के दौरान ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में करीब 600 कैडेट मौजूद थे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। अस्पतालों में इमरजेंसी की घोषणा की गई है और डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं. पाक सैनिक अभी आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।