पाकिस्तान की सेना और एयरफोर्स के हमलों के बाद हजारों पाकिस्तानी पश्तून लोगों को अपना घर छोड़कर अफगानिस्तान जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। खैबर पख्तूनख्वां में रहने वाले लोगों ने फिलहाल अफगानिस्तान के खोस्त इलाके में बने शेल्टर्स का सहारा लिया है। लोगों का कहना है कि वह पाक आर्मी के अत्याचारों से परेशान होकर भागने के लिए मजबूर हुए। खोस्त के एक शेल्टर में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी पूर्व सूचना के हम लोगों पर बमबारी शुरू कर दी थी। हम लोगों को यह भी नहीं कहा गया कि हम क्या करें या कहां जाएं।