इस वीडियो को देखने बाद लगता है कि शायद इस दुनिया में अब इंसानियत बची ही नहीं। इतना बुरा सलूक तो शायद कोई जानवरों के साथ भी ना करे। मुंबई के अंधेरी इलाके में रहने वाले एक कलयुगी बेटे ने अपनी 80 वर्षीय मां की बुरी तरह से पिटाई की। उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि जब बेटा मां को बांधकर पीट रहा था, उसकी पत्नी इसका पूरा वीडियो बना रही थी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की तहकीकात की जा रही है।