संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें - http://www.onlymyhealth.com/health-videos/rishtey-mein-bahas-se-kaise-bache-1368007293.html
किसी भी रिश्ते की तरह पति-पत्नी का रिश्ता भी शुरूआती समय में तो ठीक रहता है परन्तु धीरे-धीरे यह रिश्ता खटास और बहस में बदल जाता हैं। इसका कारण दोनों की सोच में अन्तर, किसी भी बात पर अलग-अलग मशवरा या किसी अन्य सदस्य के कारण। रिश्ते में बहस क्यों होती है, इसके कारण का पता लगाएं और उसको दूर करने की कोशिश करें। सबसे पहले यह जानें कि बहस दो लोगों में होती है और अगर एक बहस कर रहा है तो दूसरे को चुप हो जाना चाहिए। हर बात पर तर्क-वितर्क और बहस न करें। कभी-कभी बातें सुनना भी अच्छा रहता है। साथ ही एक-दूसरे की कमजोरी का मजाक न उड़ाए और न ही बहस में ऐसी बातों को तूल दें। एक-दूसरे पर गलत आरोप लगाने से बचें। और अगर फिर भी आपकी समस्या का समाधान नही होता तो तुरन्त किसी विशेषज्ञ से मिलकर बात