यहां बंदर बढा रहे कुंवारों की संख्‍या

Dainik Jagran 2016-08-31

Views 14.7K

विचित्र किंतु शत प्रतिशत सत्य है यह । उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सादात इलाके में बंदर यहां कुंवारों की संख्या बढ़ा रहे हैं। यहां सिर्फ बंदरों का साम्राज्य चलता है। उनका खौफ इस कदर है कि इस गांव में लोग अपनी बेटियों का विवाह तक करने से कतराते हैं। इससे गांव में दुल्हनों का अकाल पड़ा हुआ है। जी हां , दरअसल सादात ब्लाक के मिर्जापुर व आजमगढ़ के तरवां ब्लाक के बीच बहने वाली उदन्ती नदी के दोनों तरफ जंगल में हजारों की संख्या में बंदरों का साम्राज्य है। ऐसे में इनका आसपास के गांवों में इस कदर आतंक है कि लोग आने-जाने से कतराते हैं। गांव के लोगों को कहीं आना-जाना होता है तो समूह में ही निकलते हैं। ऐसे में कोई अपनी बेटी की शादी इन गांवों में नहीं करना चाहता। इस बारे में गांव के प्रधान प्रतिनिधि किशोर यादव ने बताया कि हमारे तीन मौजा की आबादी 1500 है तो बंदरों की आबादी इससे बहुत ही ज्यादा है। लड़कों की शादी के लिए कोई शगुन लेकर आता है तो उनके सामानों को झपट्टा मारकर बंदर ले भागते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS