जहां बाढ़ ने लोगों का जनजीवन बदहाल कर दिया है वहीं दूसरी ओर गांव और कस्बों में जीव-जन्तुओं के निकलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल फैल गया है। खौफ इतना है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोग रात-रात भर जागकर अपने परिवार की रक्षा कर रहे हैं।
कुछ ऐसा ही हुआ यूपी में मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र में..यहां सेमरी गांव में मगरमच्छ निकलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने किसी तरह से मगरमच्छ को बांध कर वनविभाग की टीम को सूचित किया। बताया जा रहा है कि ये मगरमच्छ तालाब से निकलकर नाली के सहारे गांव में जा पहुंचा था।