Panchtantra Ki Kahaniyan | Two Cat and Monkey | दो बिल्लियाँ और बंदर | Kids Hindi Story
दो बिल्लियाँ और बंदर -
एक समय पाहिले वह एक शहर था जहा सिर्फ जानवर ही रहा करते थे। वह पर दो बिल्लियाँ रहती थी और उनके घर कधे को कन्धा मिलकर ही थे हल की व एकदूसरे से नफ़रत करती थी और हमेशा लड़ती थी । एक दिन बिल्लियों के घर के पास एक केक पाया गया, तो यो दोनों केक को लेकर जगद रही थी । एक बन्दर पास में से ही गुजर रहा था तो उसने उनके समस्या को देखा और कहा की वो उसका हल निकलेगी । तो देखो बन्दर उनके समस्या को कैसे हल निकलता है और उनको कैसे मुर्ख बनता है ।
सीख - चालक लोग मूर्ख व्यक्ति को आसानी से बेवकूफ बनाते है |
The Cats And The Monkey - Once upon a time there was a town where only animals lived, there were two cats, their houses were side by side, the two cats hated each other and would always fight,one day the cats found a cake near their house and were fighting upon the cake . A monkey passing by saw their problem and said that he would solve it .
Lets see how monkey solved their problem and made them fool.
Moral Of The Story - Foolish people get easily fooled by cunning people.