Akbar Birbal Hindi | A Matter of Devotion | Animated Story For Kids

Kidz Mania Hindi 2016-01-07

Views 1

Akbar was the Mughal King and Birbal was the (Wazir-e Azam) of the Mughal court in the administration of the Mughal emperor Akbar. He was one of his most trusted members along with being a part of Akbar's inner council of nine advisors, known as the navaratna, a Sanskrit word meaning nine jewels. Birbal was one of only a few persons other than Akbar that were Din-i-Ilahi believers.
Birbal's duties in Akbar's court were mostly military and administrative, but he was also a very close friend of the emperor, who appreciated Birbal for his wit and wisdom, often involving humorous exchanges. These and other stories have become part of a rich tradition of folklore and legend.

So here check out one story "A Matter of Devotion"

एक दिन अगबर बीरबल और दरबार के कुछ मंत्री गायक तानसेन का गाना सुन रहे थे । तानसेन का गाना ख़तम होते ही बीरबल छोड़ कर सब उनकी तारीफ करने लगे । अगबर ने तानसेन से कहा कि आप दुनिया के बहेतरीन फनकार हैं । आप लाजवाब हैं । तानसेन कहते हैं कि आप कि इनायत हैं बस मुज़े यकीन हैं कि मुझसे भी अछे फ़नकार हैं इस दुनिया मैं । अगबर बीरबल से पूछते हैं कि क्या आप सहेमत नहीं हैं हमसे । इस सवाल का जवाब देते हुए बीरबल ने कहा कि जैसे तानसेनजीने कहा उनसे भी बहतरीन फ़नकार हैं इस दुनिया मैं । बीरबल को चुनौतियां पसन्द थी । इसलिए अगबर बीरबल को दो चुनौतियां देते हैं । पहेली चुनौती तानसेन से अछा फ़नकार ढूंड लानेकी कि देते हैं । दूसरी चुनौती राजा अपनी अंगूठी एक कुवे मैं डालते हैं । जिस मैं पानी ही नहीं था । उस अँगूठी को कुवें मैं बिना उतरे और किसी भी चीज़ का सहारे लिए बिना निकाल ने कि चुनौती देते हैं । इन दो चुनौती को पूरा करने केलिए राजा बीरबल को एक महीने का वक्त देते हैं ।

अब बीरबल अपनी दोनों चुनौतियां कैसे पूरी करते हैं ये जानने केलिए ये वीडियो देखे ।

Check out more video on http://www.thekidzmania.com

Subscribe us on YT : http://www.youtube.com/user/TheKidzMania

Like us on Facebook https://www.facebook.com/TheKidzMania

Follow us on Twitter https://twitter.com/TheKidzMania

Share This Video


Download

  
Report form