आजकल बाजार, स्कूल, आफिस, घर कहीं भी आपकी बाइक या कार पूरी तरह सेफ नहीं हैं, क्योंकि बाइक और कार चोरी ऐसे वैसे लोग नहीं बल्िक पूरी तरह से ट्रेंड शातिर चोर करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाइक हमेशा सुरक्षित रहे तो देखें इन एक्सपर्ट बाइक चोरों की कारस्तानी और रहें हमेशा एलर्ट, तभी आपकी बाइक होगी चोरों की पकड़ से दूर।