जितने भी दो version के गीत किशोर कुमारजी ने अन्य गायकों के साथ गाये हैं उसमे किशोर कुमार जी का हमेशा ही upper hand रहा हैं...सिर्फ 'इक दिन बिक जायेगा' गीत में मुकेश जी का upper hand रहा.. उनको पूरा गाना ला ला ल ल ल ला ..की सरगम के साथ मिला.. ..और स्लो ट्रैक पे यह सांग बहोत अच्छा लगा...लोग हमेशा की मुकेश और किशोरदा के इस गीत के version से तुलना करते हैं...मगर यह गलत हैं...दोनों भी महान हस्ती थे .... किशोरदा को इस गाने में बहोत कम लाइन्स मिली ....किशोर भक्त होने के नाते मैंने उनको श्रंधाजली के तौर पे यह गीत गाया हैं.....मुझे उम्मीद हैं के मेरी आवाज आपको पसंद आएगी ... डॉ. रवि तेरकर