झुंझुनू में सगी बुआ ने ही करवाया अपनी भतीजी का बलात्कार

Firstindianews 2014-09-01

Views 3

झुंझुनू के खेतड़ी के बबाई में रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है| एक सगी बुआ की ओर से अपनी भतीजी को घर से बहला-फुसलाकर भगाने और बलात्कार करवाने की घटना सामने आई है| जानकारी के मुताबिक बबाई में एक 15 वर्षीय दलित नाबालिग छात्रा को उसकी बुआ ने अपने ही जानकार खानपुर निवासी पंकज मेघवाल को सौंप दिया| पंकज मेघवाल ने छात्रा को सीकर में ले जाकर अपने दोस्त संदीप को सौंप दिया| संदीप ने पीड़िता को नागौर और जोधपुर ले जाकर बलात्कार किया| पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिर्पोट पर मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है| मामले की जांच खेतड़ी डीएसपी पूनम सिंह विश्रोई को सौंपी गई हैं

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS