नैन हीन को राह दिखा, प्रभू
(LYRICS, TRANSLATION & VIDEO) The great poet D N Madhok wrote this beautiful piece of poetry and the grand composer Gyan Dutt created this fabulous composition.This is an eternal Bhajan / Prayer for every person of any race, creed or religion.
I have compiled this video keeping in mind the devotion of Meera ji to her Lord.
FOR LYRICS WITH POSSIBLE TRANSLATION,
नैन हीन को राह दिखा प्रभू (२)
पग-पग ठोकर खाऊँ मैं
नैन हीन को राह दिखा प्रभू पग-पग ठोकर खाऊँ मैं
नैन हीन को
तुम्हरी नगरिया की कठिन डगरिया (२)
चलत चलत गिर जाऊँ मैं, प्रभू
नैन हीन को राह दिखा प्रभू पग-पग ठोकर खाऊँ मैं
नैन हीन को राह दिखा प्रभू
चहूँ ओर मेरे घोर अंधेरा भूल ना जाऊँ द्वार तेरा (२)
एक बार प्रभू हाथ पकड़ लो (३)
मन का दीप जलाऊँ मैं
प्रभू -
नैन हीन को राह दिखा प्रभू पग-पग ठोकर खाऊँ मैं
नैन हीन को
MUKHTAR