छोरा बरेली का छोरी गंगा पार की - टाइटल सांग (म्यूजिक विडियो अलबम)
--------------------------------------------------------------------------------------------
रिलिज दिनांक - 01 नबम्बर 2013
प्रोडक्शन टीम - हर्ष प्रजापति उर्फ़ नेत्रपाल (गीतकार), वेद प्रकाश (संगीतकार), बन्टू रज़ा (गायक), शैली शर्मा (गायिका), राजेश भारती (एडिट और स्पेशल इफ़ैक्ट), मनसुख राजपूत (निर्देशक), लाखन सिंह राजपूत (सह निर्देशक) ।